एससी सीट होने से नेताजी के मंसूबों पर फिरा पानी
बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष पद की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने से ओबीसी और सामान्य वर्ग के दावेदारों के सपने चूर हो गए हैं। सोशल मीडिया के जरिए अध्यक्ष पद की दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों की...
बनबसा बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष पद की सीट अनुसूचित जाति होने से अध्यक्ष पद पर दावेदारी करने वाले ओबीसी व सामान्य वर्ग के दावेदारों के मंसूबों पर पानी फिर गया है। लंबे समय से नगर पंचायत अध्यक्ष बनने का सपना देखने वाले संभावित प्रत्याशी सोशल मीडिया के जरिए से तैयारी में लगे थे। लेकिन सीट एससी होने से सभी के सपने बिखर गए हैं। सामान्य के साथ ही ओबीसी सीट होने की संभावना के चलते चुनाव समर में उतरने की तैयारी करने वालों के मुंह लटक गए हैं। वहीं नगर पंचायत बनबसा की एससी सीट होने पर एसी वर्ग के प्रत्याशीयों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी अपनी दावेदारी पेश करने लगे हैं। भाजपा के बूथ अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार, समाजसेवी राजेन्द्र पाल सिंह, विनोद रत्नाकर, अध्यापक अशोक कुमार आदि सोशल मीडिया के द्वारा अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।