Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतवायुरथ महोत्सव में बिखरे लोक सांस्कृतिक के रंग

वायुरथ महोत्सव में बिखरे लोक सांस्कृतिक के रंग

- खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम मचीवायुरथ महोत्सव में सांस्कृतिक रंग झलकेवायुरथ महोत्सव में सांस्कृतिक रंग झलकेवायुरथ महोत्सव में स

वायुरथ महोत्सव में बिखरे लोक सांस्कृतिक के रंग
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 17 Aug 2024 12:06 PM
हमें फॉलो करें

लोहाघाट, संवाददाता। सुंई और बिशंग के परस्पर सहयोग से आयोजित आषाढ़ी वायुरथ महोत्सव में दूसरे दिन शनिवार को विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिता हुई। वहीं, लोक कलाकारों के दल शानदार प्रस्तुति के माध्यम से देवभूमि की समृद्ध लोक संस्कृति के दीदार कराए। शनिवार की सुबह मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के साथ विभिन्न अनुष्ठान संपन्न कराए गए। दोपहर बाद नृत्य निर्देशक रोहन राजपूत के नेतृत्व में नन्हें कलाकारों ने कुमाऊंनी, गढ़वाली, पंजाबी, गुजराती नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके बाद महामंगलेश्वर लोक सांस्कृतिक दल बिरगुल के दल नायक रमेश टम्टा के नेतृत्व में कलाकारों ने मां नंदा सुनंदा स्तुति का गायन किया। कलाकारों ने ‘मेरा द् योरा मोहना तेरी केमुवा गाड़ी.. सहित विभिन्न कुमाऊंनी और गढ़वाली लोक गीतों और नृत्य की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मुग्ध किया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष श्याम दत्त चौबे, जीवन मेहता, संरक्षक सचिन जोशी, ग्राम प्रधान भुवन चौबे, प्रेम बल्लभ चौबे, सुनील चौबे, हयात सिंह माहरा, डॉ. महेश ढेक, गौरव डुंगरिया,मदन पुजारी, नवीन चौबे आदि मौजूद रहे।

---

इंसेट

आईटीबीपी ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

लोहाघाट। आईटीबीपी की 36वीं वाहिनी ने महोत्सव में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया। शिविर में 70 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं बांटी गईं। कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत, वाहिनी के एसीएमओ डॉ. फिलिप्स गंटे के निर्देशन में जरूरतमंद रोगियों की रक्त, बीपी, शुगर आदि जांचें भी की गई। यहां सुशील सिंह नेगी, जानकी अधिकारी, सरोज, धीरज जोशी, दीपा पाठक, गोपाल वर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें