Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चमोलीYouth Festival in Joshimath Showcases Traditional Garhwali and Kumaoni Performances

जरा मठु मठु हिट झवर गिरली मेर सुमना गाने पर आयोजित नृत्य ने सभी का मन मोहा

जोशीमठ, संवाददातायुवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खण्ड स्तरीय युवा महोत्सव में विविध ग्राम सभाओं एवं विद्यालय के युवाओं ने गढवाली, कुमाऊनी गानों में

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीMon, 21 Oct 2024 04:20 PM
share Share

युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय युवा महोत्सव में विविध ग्राम सभाओं और विद्यालय के युवाओं ने गढ़वाली, कुमाऊनी गानों में सामूहिक एवं युगल नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा। जोशीमठ खंड विकास सभागार में आयोजित युवा महोत्सव में युवाओं ने अपनी मधुर आवाज में एकल एवं युगल पहाड़ी गीतों का भी प्रस्तुतिकरण किया। इसके अतिरिक्त शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय नृत्य के साथ साथ भोटिया समाज की पहचान पौंणा नृत्य भी कार्यक्रम के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहा। जोशीमठ के ब्लॉक सभागार में आयोजित एक दिवसीय युवा महोत्सव में महिला मंगल दल पैंग, सिंहधार, महाविद्यालय जोशीमठ, स्वामि प्रणवानन्त विद्यालय, किमाणा, नृसिंह मंदिर, एमजी विद्यालय, बडागांव आदि की टीमों ने विविध श्रेणियों में प्रतिभाग किया। जरा मठु मठु हिट झवर गिरली मेर सुमना, धरती हमरा गढवाले की, सुणजा बात मेरी हां आदि गढ़वाली गानों में नृत्य की प्रस्तुतियों ने जमकर ताली बटोरी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें