हिमालय के मह्त्व पर कार्यशाला का आयोजन
पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में भूगोल विभाग ने हिमालय के महत्व पर एक कार्यशाला आयोजित की। मुख्य वक्ता प्रोफेसर वीपी सती ने हिमालय के धार्मिक, सांस्कृतिक, सामरिक और जैविक पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम की...
पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में भूगोल विभाग के तत्वावधान में हिमालय के महत्व विषय पर मंगलवार को कार्यशाला हुई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मिजोरम केंद्रीय विवि के वरिष्ठ प्रोफेसर वीपी सती ने हिमालय के धार्मिक, सांस्कृतिक, सामरिक और जैविकीय पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। प्राचार्य प्रो. वीएन खाली ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरसी भट्ट ने किया। मौके पर डॉ. बीसीएस नेगी, डॉ. अखिलेश कुकरेती, डॉ. एमएस कंडारी, डॉ. नेहा तिवारी, डॉ. नरेंद्र पंघाल, डॉ. राधा रावत, डॉ. इंद्रेश पांडेय, डॉ. वीआर अंथवाल, डॉ. डीएस राणा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।