गैरसैंण नगर के कई क्षेत्रों में पानी का टोटा
गैरसैंण नगर के कई क्षेत्रों में पानी का टोटा
गैरसैंण नगर के कई क्षेत्रों में पानी का संकट बना हुआ है जिस कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में पांच दिन से लंका धार और कोलियाणां क्षेत्र में पानी की किल्लत बनी हुई है। क्षेत्र की निर्वतमान सभासद सरोज शाह ने उनके वार्ड में जलसंस्थान से शीघ्र पेयजल मुहैया कराने की मांग की है। इस संबंध में जलसंस्थान के जेई हेमंत सिंह ने बताया कि स्रोत पर स्लीप पड़ने और पेड़ों के टूटने के साथ ही लोनिवि द्वारा डाक बंगला रोड पर मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के बाद से ही पेयजल आपूर्ति बाधित चल रही है। बताया कि वर्तमान में एक टेंकर के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की जा रही है। लंकाधार क्षेत्र में बुधवार तक पेयजल आपूर्ति बहाल होने की बात कही जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।