चोपता-मोहनखाल-तुंगनाथ मार्ग के लिए संघर्ष तेज करेंगे ग्रामीण
गैरसैण विधानसभा सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री को देंगे ग्रामीण ज्ञापन गोपेश्वर, संवाददाता। चोपता-मोहनखाल-तुंगनाथ
चोपता-मोहनखाल-तुंगनाथ मोटर मार्ग निर्माण के लिए ग्रामीणो ने संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया है। रविवार को मोहनखाल में हुई बैठक में संघर्ष समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सड़क के लिए संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल 21 अगस्त से शुरू होने वाले गैरसैण विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री को अपनी मांग का ज्ञापन देगी। 13 अगस्त को मोहनखाल डाक बंगले में धरना-प्रदर्शन होगा। पर्यटन और तीर्थाटन की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण तुंगनाथ चोपता मोहनखाल मोटर मार्ग के निर्माण के लिए क्षेत्रीय जनता ने सघर्ष समिति के नेतृत्व में आन्दोलन की रणनीति रविवार को मोहन खाल में तय की गई। संघर्ष समिति अध्यक्ष राकेश नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सड़क के लिए आन्दोलन की रणनीति को लेकर विचार विमर्श हुआ। केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने कहा कि क्षेत्रीय जनता और जनप्रतिनिधियों का इस सड़क मार्ग के निर्माण के लिए संघर्ष करना स्वागत योग्य कदम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।