Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चमोलीTwo-Day Workshop on Intellectual Property Awareness Held at Government Postgraduate College Gopeshwar

बौद्धिक संपदा अधिकार पर कार्यशाला

गोपेश्वर,संवाददाता। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बीएड विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीयबौद्धिक संपदा अधिकार पर कार्यशाला

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीSat, 21 Sep 2024 03:22 PM
share Share

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बीएड विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला बीते सम्पन्न हुई। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण विचार और सुझाव रखे। कार्यशाला के आयोजकों ने बताया विद्यार्थियों और शोधार्थियों के मध्य बौद्धिक संपदा के प्रति जागरूकता विकसित करना आयोजन का मुख्य उद्देश्य और ध्येय रहा। डॉ पीसी मैठाणी ने वैश्वीकरण और बौद्धिक संपदा पर व्याख्यान दिया गया। स्वामी राम हिमालय यूनिवर्सिटी से डॉ भवानी पाल ने भारत में बौद्धिक संपदा अधिकार व्यवस्था पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ वारिद पंवार, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक आयोनिक पॉलीमर कंपोजिट पर वर्चुअल माध्यम से व्याख्यान दिया। मुख्य अतिथि प्रो. अमित अग्रवाल, निदेशक इंजीनियरिंग कॉलेज गोपेश्वर रहे। कार्यक्रम संयोजक प्रो. अमित कुमार जायसवाल, कार्यशाला की समन्वयक डॉ विधि ध्यानी ने दो दिनों में कार्यक्रम में हुई अकादमिक गतिविधियों का ब्योरा रखा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केएस नेगी ने कार्यशाला के आयोजन को सफल कदम बताया। डॉ एसएल बटियाटा ने कहा कार्यशाला अपने उद्देश्य में सफल रही। इस अवसर पर डॉ डीएस नेगी प्रो चंद्रावती जोशी, डॉ सबज सैनी सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राऐं, शोधार्थी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें