Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsStudents in Joshimath Take Oath to Save the Himalayas Amid Light Rain

बच्चों ने बडे ही उत्साह से कहा हम बचायेंगे हिमालय

जोशीमठ, संवाददाता हिन्दुस्तान दैनिक अखबार के हिमालय बचाओ अभियान के प्रति भारत तिब्बत की सरहद पर अंतिम विकासखंड जोशीमठ के विद्यालयों में खासा उत्साह द

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीSat, 7 Sep 2024 04:32 PM
share Share
Follow Us on

हिन्दुस्तान अखबार के हिमालय बचाओ अभियान के प्रति जोशीमठ में शनिवार को हल्की बूंदा-बांदी के बीच स्कूलों में छात्र छात्राओं समेत शिक्षकों ने हिमालय बचाने की शपथ ली। जोशीमठ के दूरस्थ विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय थैंग में अध्यनरत 72 बच्चों और 6 शिक्षकों ने शनिवार को हिमालय को बचाने की शपथ ली। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश बम्पाल ने बच्चों से कहा कि थैंग गांव स्वयं हिमालय की गोद में बसा है व यहां के लोगों का सौभाग्य है कि वे इतने स्वच्छ वातावरण में जीवन जी रहे हैं। कहा कि यदि पहाड़ का हर गांव साफ सुथरा और हरा भरा रहेगा तो हिमालय स्वतः ही साफ सुन्दर रहेगा। जोशीमठ के सलूड डुंग्रा इंटर कालेज में अध्यनरत 261 छात्र छात्रा और 18 अध्यापकों ने जैसे ही मौसम साफ हुआ विद्यालय के खेल मैदान में पहुंचकर हिमालय को सुरक्षित, हरा भरा एवं प्लास्टिक कूडा मुक्त रखने की शपथ ली। विद्यालय के प्रवक्ता जगदीश चौहान ने कहा कि हिन्दुस्तान अखबार पिछले कुछ वर्षों से लगातार हिमालय बचाने के लिए प्रतिवर्ष जो प्रयास कर रहा है वह अब सफल हो चुका है। यह अभियान अब गांव-गांव तक पहुंच चुका है। राइंका बडागांव में 144 छात्र छात्राओं और 13 गुरूजनों ने हिमालय बचाने की शपथ ली। विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित राणा ने हिमालय बचाने की शपथ दिलाते हुए छात्र छात्राओं से कहा कि हिमालय पूरी दुनिया के जीवन का स्रोत है। यहां से हमे न सिर्फ प्राणवायु मिलती है बल्कि अधिकांश नदियों के उदगम का भी हिमालय ही स्रोत है। इसलिए हिमालय को हरा भरा, स्वच्छ, पॉलिथीन मुक्त रखना हर मनुष्य का नैतिक दायित्व है। जोशीमठ नगर के पीएम श्री राजकीय आर्दश प्राथमिक विद्यालय में भी छात्र छात्राओं ने हिमालय बचाने की शपथ लेते हुए जोशीमठ नगर को भी पॉलिथीन कचरा मुक्त करने की प्रतिज्ञा ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें