Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsShocking Incident JP Power Company Employee Found Hanging in Joshimath

पेड़ में फांसी में लटका हुआ मिला शव

पेड़ में फांसी में लटका हुआ मिला शव जोशीमठ, संवादाता जोशीमठ के मारवाडी में जेपी बिजली कंपनी में कार्यरत एक कर्मी का शव उसके सरकारी आवास से लगभग 50 मी0

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीWed, 25 Sep 2024 04:21 PM
share Share
Follow Us on

जोशीमठ के मारवाडी में जेपी बिजली कंपनी में कार्यरत एक कर्मी का शव उसके सरकारी आवास से लगभग 50 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से लटका हुआ मिला है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टिया मामला खुदकुशी का लग रहा है लेकिन मामले की जांच शुरू कर दी गई है। थाना एसआई जोशीमठ देवेन्द्र पंत ने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि जेपी बिजली कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा की जेपी कैंपस के अंदर ही मृतक का शव उसके घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से लटका हुआ है। बताया कि पुलिस टीम ने पेड़ से शव को नीचे उतारा गया। बताया कि शव का पंचनामा भर जोशीमठ में उसका पोर्स्टमाटम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

बताया कि मृतक विजय सिंह राणा उम्र 55 पुत्र मुरली सिंह राणा निवासी ग्राम खड़िया पोस्ट फाटा पटवारी क्षेत्र फाटा जिला रुद्रप्रयाग का रहने वाला था और जेपी कंपनी में इलेक्ट्रीशियन का कार्य करता था और अपने परिवार के साथ कंपनी के फैमिली क्वार्टर में निवास करता था। पुलिस दरोगा देवेन्द्र पंत ने बताया कि आत्महत्या करने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें