Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चमोलीParents Protest Teacher Shortage in Narayanbagad Indefinite Strike and Lockdown Planned

कोठली स्कूल में शिक्षकों के पद खाली होने से अभिभावक भड़के

-डीएम को ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी दी नारायणबगड़,संवाददाता। नारायणबगड़ विकासखंड के अटल उत्कृष्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीTue, 27 Aug 2024 09:34 AM
share Share

नारायणबगड़ विकासखंड के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कोठली में शिक्षकों की कमी होने के कारण अभिभावक संगठन ने जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में बताया गया है कि यदि विद्यालय में शीघ्र ही शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई तो ग्रामीणों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल और तालाबंदी की जाएगी। इसके बाद 3 सितंबर से अनशन शुरू किया जाएगा। नारायणबगड़ विकासखंड के राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज कोठली में शिक्षकों के 80 फीसदी पद विगत दोनों हुए शिक्षकों के स्थानांतरण के पश्चात रिक्त चल रहे हैं। इसके संबंध में ग्रामीणों के द्वारा पूर्व में भी शासन प्रशासन को शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर पत्र प्रेषित किया गया था। लेकिन अभी तक ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं होने से अभिभावकों में भारी रोष व्याप्त है। अभिभावकों ने बताया कि यदि शीघ्र ही विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जाती है तो 29 अगस्त से राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज कोठली में अनिश्चितकालीन तालाबंदी, क्रमिक अनशन और धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके पश्चात भी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई तो 3 सितंबर से अभिभावक संगठन के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में अनिश्चितकालीन अनशन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें