Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चमोलीLandslide Disrupts Badrinath Highway for Four Hours Assembly Session to Begin in Gairsain
भूस्खलन संभावित कमेड़ा में जेसीबी लगाई
बदरीनाथ हाइवे पागल नाला और गुलाब कोटी में मलबा-बोल्डर आने से चार घंटे बाधित रहा। गैरसैंण में बुधवार से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। कमेड़ा में सड़क भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील है। चमोली जिले में...
Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीTue, 20 Aug 2024 02:36 PM
Share
बदरीनाथ हाइवे पागल नाला और गुलाब कोटी में मलबा-बोल्डर आने से चार घंटे बाधित रहा। गैरसैंण में बुधवार से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। गौचर के कमेड़ा में सड़क भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने बताया कमेड़ा में दो जेसीबी मशीन तैनात रहेंगी। सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक बारिश से चमोली जिले में 31 ग्रामीण सड़कें मलबा आने से बाधित रहीं। बदरीनाथ हाइवे गुलाबकोटी और पागल नाला पर मंगलवार सुबह छह बजे मलबा और बोल्डर आने से बंद हो गया था। जिसे सुबह दस बजे खोला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।