Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चमोलीLabor Department Workers Protest Against Lack of Supplies in Gopeshwar

कंबल और छाता न मिलने पर श्रमिक भड़के

गोपेश्वर। श्रम विभाग गोपेश्वर में मंगलवार को कंबल और छाता लेने पहुंचे श्रमिकों ने

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीWed, 7 Aug 2024 03:28 PM
share Share

श्रम विभाग गोपेश्वर में मंगलवार को कंबल और छाता लेने पहुंचे श्रमिकों ने सामग्री न मिलने पर श्रम विभाग के ​खिलाफ नारेबाजी की। श्रम कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए लोगों ने श्रम विभाग में वितरित हो रही सामग्री की जांच की मांग उठाई। श्रमिकों ने कहा कि पिछले कई महीनों से जनपद के श्रमिकों को श्रम प्रवर्तन बोर्ड द्वारा कंबल और छाते दिए जा रहे हैं। श्रमिकों के खून की निशुल्क जांच भी की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से श्रम विभाग में पहुंच रहे लोगों को सामग्री नहीं ​दी जा रही है। यहां मौजूद कर्मियों का कहना है कि सामग्री समाप्त हो गई है। लोगों का आरोप है कि अपने चहेतों और जान पहचान वालों को ही सामग्री वितरित की जा रही है। कई दिनों से कार्ड नवीनीकरण के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन कार्ड नवीनीकरण भी नहीं किया जा रहा है। श्रमिकों ने आरोप लगाया कि श्रम कार्ड नवीनीकरण के नाम पर भी फीस से अधिक रकम ली जा रही है। इस मौके पर सुनीलनाथन, नीरज, अनीता, वीरेंद्र सिंह, सुनीता, कुसुम, रेखा, अरविंद, कल्याण सिंह आदि मौजूद रहे।

श्रम प्रवर्तन अ​धिकारी अजय कुमार बर्मन का कहना है कि कांवड यात्रा के चलते कंबल और छाता नहीं पहुंच पाएं हैं। सामान आते ही सामग्री का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्ड नवीनीकरण पर 100 रुपये का शुल्क पड़ता है। यदि अ​धिक धनरा​शि ली जा रही है तो इसकी जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें