मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कहा एक वर्ष बाद भी नही हो पाई औली की सड़क चौड़ी
मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कहा एक वर्ष बाद भी नही हो पाई औली की सड़क चौड़ी जोशीमठ, संवाददाता जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने एसडीएम जोशीमठ के माध्यम से मुख
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने एसडीएम जोशीमठ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अन्तर्राष्ट्रीय स्कींइग केन्द्र और विन्टर डेस्टीनेशन औली की सड़क को जल्द चौड़ा करने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से संघर्ष समिति के लोगों ने कहा कि डेढ़ वर्ष पूर्व औली जोशीमठ सड़क के चौड़ीकरण को स्वीकृति मिल चुकी है और इस सड़क का चौडीकरण बीआरओ द्वारा किया जाना है। ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने सड़क चौड़ीकरण के प्रथम चरण में सर्वे और पेड़ों के छपान का कार्य पूरा हो चुका है बावजूद डेढ़ वर्ष से अभी तक सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं हुआ है। जिस कारण से औली आने वाले पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि बर्फबारी होने पर हजारों की तादात में देशी विदेशी पर्यटक औली की ढलानों में आयोजित होने वाली स्कींइग प्रतियोगिता और फन स्कींइग करने यहां पहुंचते हैं। इसके अतिरिक्त औली और सुनील वार्ड में स्थित आईटीबीपी और सेना के वाहनों की आवाजाही के लिए भी यह एकमात्र सड़क है। धीरे-धीरे आबादी बढ़ने, पर्यटक एवं सैन्य गतिविधियों के बढ़ने के कारण संकरी सड़क में आए दिन घंटों तक जाम लग रहा है। लोगों ने मुख्यमंत्री से जल्द इस सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू करवाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।