Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsJoshimath Residents Demand Immediate Relief and Action for Disaster Victims

मूल निवासी स्वाभिमान संगठन ने सरकार को दी 26 सितंबर तक की मोहलत

-27 सितंबर को जोशीमठ में चक्काजाम, बाजार बंद और धरना शुरू करने की चेतावनी दी -मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन जोशीमठ, संवाददाता मूल निवासी स्वाभिमान संगठन

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीMon, 16 Sep 2024 02:40 PM
share Share
Follow Us on

मूल निवासी स्वाभिमान संगठन जोशीमठ ने सोमवार को एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री नगर में ही विस्थापन कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में नगर के आपदा प्रभावितों के संदर्भ में जल्द निर्णय लेने, उचित मुआवजा जारी करने, पूरे नगर का वृहद ट्रीटमेंट अविलंब शुरू करने की मांग की गई है। ज्ञापन में लोगों ने 26 सितंबर तक मांगे न माने जाने पर 27 सितंबर को जोशीमठ बाजार बंद, चक्का जाम और क्रमिक अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। लोगों ने मुख्य चौराहे से एसडीएम कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। तथा शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि प्रदेश सरकार जोशीमठ आपदा प्रभावितों के साथ छलावा कर रही है जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कहा कि अपदा के 18 महीने बाद भी अभी तक प्रभावित नगर जोशीमठ के लिए सरकार रोड मैप तक तैयार नहीं कर पाई है जो चिन्ताजनक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें