जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति बुधवार को मिलेगी आपदा प्रबंधन सचिव से
मूल निवासी स्वाभिमान संगठन करेगा 27 को चक्का जाम और बाजार बंद जोशीमठ, संवाददाता जोशीमठ में भू धंसाव एवं कटाव की आपदा को 21 महीनो का समय बीत चुका है। प
जोशीमठ में भू धंसाव एवं कटाव की आपदा को 21 महीनो का समय बीत चुका है। परंतु अभी तक नगर में सुरक्षात्मक कार्य, लोगों के पुनर्वास एवं विस्थापन की कार्रवाई तक शुरू नहीं हो पाई है। वहीं इस बरसात के बाद नगर के लोनिवि के नीचे और अलकनन्दा के द्वारा नगर की तलहटी में कटाव बढ़ गया है, वहीं नगर के विभिन्न भागों में अभी भी दरारें आने का सिलसिला लगातार जारी है जिसे लेकर स्थानीय लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। आपदा के 21 महीने बीतने के बाद भी नगर के सुरक्षात्मक कार्य शुरू नहीं होने से गुस्साई जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति बुधवार को आपदा प्रबंधन सचिव से देहरादून में मुलाकात करने के लिए जोशीमठ से रवाना हो गई है। समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, संयोजक अतुल सती ने बताया कि जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल 25 सितंबर को आपदा प्रबंधन सचिव से मुलाकात करेगा और उन सभी मुद्दों पर बातचीत की जाएगी। जिन पर अप्रैल 2023 में मुख्यमंत्री के साथ आंदोलन के दौरान सहमति बनी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।