औली जोशीमठ टैक्सी एसोसिएशन के लोगों ने ली हिमालय बचाने की शपथ
जोशीमठ, संवाददाता जोशीमठ में रविवार को औली जोशीमठ कार एसोसिएशन के लोगों ने हिन्दुस्तान समाचार पत्र द्वारा चलाये जा रहे हिमालय बचाओ अभियान के तहत हिमाल
जोशीमठ में रविवार को औली जोशीमठ कार एसोसिएशन के लोगों ने हिन्दुस्तान समाचार पत्र द्वारा चलाये जा रहे हिमालय बचाओ अभियान के तहत हिमालय को प्रदुषण मुक्त रखने और हरा भरा बनाने की प्रतिज्ञा ली। जोशीमठ में टैक्सी एसोसिएशन के लोगों ने अपने कार्यालय के बाहर हिमालय के संरक्षण की शपथ ली साथ ही बाजार से गुजरने वाले लोगों को भी इस दिशा में प्रेरित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मेहरा और सचिव दीपक रावत के नेतृत्व में 30 से अधिक लोगों ने यह शपथ ली। अपने टैक्सी संचालकों को हिमलाय की सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए अध्यक्ष मनोज मेहरा ने कहा कि टैक्सी संचालकों के द्वारा भी हिमालय के संरक्षण एवं पॉलिथीन का प्रयोग न करने की मुहिम को और बल दिया जाना चाहिए। कहा कि अब से जोशीमठ के सभी टैक्सी संचालक पर्यटकों को प्लास्टिक कूडा खुले में न फैंकने, पहाड़ को वनाग्नि से बचाने, नदी नालों को प्रदुषित न करने के लिए भी प्रेरित करेंगे ताकि हिमालय से निकलने वाली नदी नाले प्रदुषित न हो सकें व यहां की धरती भी सुरक्षित रहे। शपथ लेने वालों में मनोज मेहरा, प्रदीप पंवार, दीपक रावत, लक्ष्मी प्रसाद, हरीश टम्टा, आशीष शाह, कोशलेष फरस्वांण आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।