Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsHimalayan Conservation Pledge Taken by Auli Joshimath Taxi Association

औली जोशीमठ टैक्सी एसोसिएशन के लोगों ने ली हिमालय बचाने की शपथ

जोशीमठ, संवाददाता जोशीमठ में रविवार को औली जोशीमठ कार एसोसिएशन के लोगों ने हिन्दुस्तान समाचार पत्र द्वारा चलाये जा रहे हिमालय बचाओ अभियान के तहत हिमाल

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीSun, 8 Sep 2024 04:14 PM
share Share
Follow Us on

जोशीमठ में रविवार को औली जोशीमठ कार एसोसिएशन के लोगों ने हिन्दुस्तान समाचार पत्र द्वारा चलाये जा रहे हिमालय बचाओ अभियान के तहत हिमालय को प्रदुषण मुक्त रखने और हरा भरा बनाने की प्रतिज्ञा ली। जोशीमठ में टैक्सी एसोसिएशन के लोगों ने अपने कार्यालय के बाहर हिमालय के संरक्षण की शपथ ली साथ ही बाजार से गुजरने वाले लोगों को भी इस दिशा में प्रेरित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मेहरा और सचिव दीपक रावत के नेतृत्व में 30 से अधिक लोगों ने यह शपथ ली। अपने टैक्सी संचालकों को हिमलाय की सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए अध्यक्ष मनोज मेहरा ने कहा कि टैक्सी संचालकों के द्वारा भी हिमालय के संरक्षण एवं पॉलिथीन का प्रयोग न करने की मुहिम को और बल दिया जाना चाहिए। कहा कि अब से जोशीमठ के सभी टैक्सी संचालक पर्यटकों को प्लास्टिक कूडा खुले में न फैंकने, पहाड़ को वनाग्नि से बचाने, नदी नालों को प्रदुषित न करने के लिए भी प्रेरित करेंगे ताकि हिमालय से निकलने वाली नदी नाले प्रदुषित न हो सकें व यहां की धरती भी सुरक्षित रहे। शपथ लेने वालों में मनोज मेहरा, प्रदीप पंवार, दीपक रावत, लक्ष्मी प्रसाद, हरीश टम्टा, आशीष शाह, कोशलेष फरस्वांण आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें