गांधीनगर में बोल्डर खिसकने से 10 परिवार खतरे की जद में, एक मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हुआ
जोशीमठ, संवाददाता जोशीमठ में रात्री को पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अब नगर में कटाव बढने लगा है। नगर के सिंहधार, सुनील, मनोहरबाग क
जोशीमठ में रात्री को पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अब नगर में कटाव बढ़ने लगा है। नगर के सिंहधार, सुनील, मनोहरबाग के बाद अब गांधीनगर वार्ड में ढलानों में अटके बोल्डर खिसकने लगे हैं जिस कारण आसपास के घरों को खतरा पैदा हो गया है। शनिवार रात्री हुई भारी बारिश के कारण गांधीनगर में अनीता देवी के घर के उपर भारी कटाव शुरू हो गया है व इस कटाव के कारण जमीन के अंदर दबा हुआ एक बोल्डर खिसककर नीचे आ गया है। इस बोल्डर के नीचे गिरने के कारण अनीता देवी का आंगन व मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हुआ है। स्थानीय निवासी सतेन्द्र नखोलिया ने बताया हैं कि बोल्डर अनीता देवी के आंगन की दीवार में अटक गया है। यदि दीवार टूटती है तो यह बोल्डर नीचे की ओर स्थित 10 से अधिक मकानों को क्षतिग्रस्त करेगा। कहते हैं कि स्थानीय लोगों ने नगर पालिका से जल्द इस बोल्डर को तोड़ने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।