Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चमोलीHeavy Rainfall in Chamoli Causes Major Disruptions on Badrinath Highway

आफत की बारिश।

भूस्खलन, बोल्डर आने से बदरीनाथ हाईवे बदरीनाथ के निकट कंचन नाला हनुमान चट्टी, गुलाब कोटी, पागल नाला नन्दप्रयाग,

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीFri, 23 Aug 2024 04:54 PM
share Share

गुरुवार रात को भारी बारिश चमोली जिले में आफत की बारिश बनकर आई। बदरीनाथ हाईवे कमेडा, सोनला, नन्दप्रयाग, पुरसाडी, पागल नाला,भनेर पानी पीपल कोटी, गुलाब कोटी, हनुमान चट्टी, कंचन नाला में शुक्रवार को कई घंटे बाधित रहा। हाइवे पर बड़े-बड़े बोल्डर, पत्थर मलबा आने से यातायात बाधित रहा। बदरीनाथ, हेमकुंड आने और दर्शन कर वापस लौट रहे सैकड़ो यात्रियों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार रात्रि को आयी भारी वर्षा पिंडर नदी का जल स्तर बढ़ने और पुल का बेसमेंट ढहने से देवाल में बगरीगाढ का पैदल पुल क्षतिग्रस्त हो गया। गुरवार की रात्रि और शुक्रवार सुबह तक हुई लगातार भारी वर्षा से चमोली जिले में 41 से अधिक सड़कों पर भारी मात्रा में मलबा आने से यातायात बाधित रहा। जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। भूस्खलन, नदियों के बढ़े जल स्तर से नदी तट के आसपास के लोग दहशत और चिंता में रहे।

बदरीनाथ हाईवे कमेड़ा गौचर में शुक्रवार सुबह 5 बजे सड़क पर मलबा आने के कारण बाधित हुआ। और सुबह 7.20 पर खुला। बदरीनाथ हाईवे पर नन्दप्रयाग बगड़ में 6 बजे पहाड़ी टूटने से बाधित हुआ। यहां पर सैकड़ों वाहन और यात्री फंसे रहे‌। तहसील प्रशासन ने सड़क पर फंसे यात्रियों को पानी की बोतलें, बिस्कुट और फ्रूटी वितरित की। नन्दप्रयाग बगड और नन्दप्रयाग पार्टी डीप, पुरसाडी, हनुमान चट्टी, कंचन नाला में भारी बोल्डर आने और चट्टानों के टूटकर सड़क पर आने से हाईवे बाधित रहा। शाम तक मशीन हाईवे को खोलने में जुटी रही। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया बदरीनाथ हाईवे पर पागलनाला में भारी बोल्डर आने से हाइवे सुबह 6 बजे बाधित हुआ। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बताया पागलनाला, भनेर पानी में अवरुद्ध हाइवे 11 बजे सुचारू हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें