बदरीनाथ नेशनल हाईवे पागल नाले में दस बजे खुला
जोशीमठ, संवाददाता शनिवार रात्री लगभग 2 बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के कारण बदरीनाथ नेशनल हाईवे टंगणी पागलनाले में पहाडी से भारी मलवा और बोलडर आने क
शनिवार रात शुरू हुई मूसलाधार बारिश के कारण बदरीनाथ नेशनल हाईवे टंगणी पागलनाले में पहाडी से भारी मलबा और बोल्डर आने के कारण सुबह लगभग पांच बजे बंद हो गया था। यहां पर लगभग 20 मीटर सड़क बहने के कारण सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी। जिसके बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी की मशीनों ने यहां पर सड़क को सुचारू करने का कार्य शुरू किया व बह गई सड़क के उपरी भाग से नई सड़क काटकर मलबा व बोल्डरों को हटाकर सुबह 10 बजे मार्ग को यातायात के लिए बहाल किया। इस दौरान जोशीमठ से ऋषिकेश, देहरादून और हरिद्वार जाने वाले वाहनों व अन्य शहरों से बदरीनाथ हेमकुंड की यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों को यहां पर विविध परेशानियों से दो चार होना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।