Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsHeavy Debris Blocks Badrinath Highway Reopens After Major Cleanup Efforts

नन्दप्रयाग में सातवें दिन खुला हाईवे

पिछले बुधवार की रात भारी मलबे और बोल्डर्स के कारण नन्दप्रयाग में अवरुद्ध बदरीनाथ हाइवे इस बुधवार को दोपहर 11.45 बजे यातायात के लिए सुचारू हुआ। इससे बदरीनाथ और हेमकुंड आने-जाने वाले यात्रियों को राहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीWed, 28 Aug 2024 03:44 PM
share Share
Follow Us on

पिछले बुधवार की रात को आये भारी मलबे, बोल्डर्स के कारण नन्दप्रयाग में अवरुद्ध बदरीनाथ हाइवे इस बुधवार को दोपहर 11.45 के लगभग यातायात के लिए सुचारू हो सका है। जिससे बदरीनाथ हेमकुंड आने जाने वाले सैकड़ों यात्रियों और आम लोगों को राहत मिली। मंगलवार को सिर्फ डेढ़ घंटे ही यहां पर हाइवे सुचारू हो सका था। पहाड़ी से लगातार मलबा आने के कारण मंगलवार को शाम 4.30 पर बदरीनाथ हाइवे यहां पर फिर बाधित हो गया था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दकिशोर जोशी ने बताया नन्दप्रयाग में बाधित हाइवे को खोलने के लिए मशीनें लगातार कार्य कर रहीं है। बुधवार को सुबह 11.45 पर नन्दप्रयाग में बाधित बदरीनाथ हाइवे सुचारू हो गया है। सड़कों पर आ रहे मलबा बोल्डर आने से बुधवार तक जिले में 35 ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध है। नलगांव के समीप सड़क पर मलबा आने से यातायात अवरुद्ध हो गया है। सड़क थराली नारायण बगड देवाल को जोड़ती है। चमोली जिले में अवरुद्ध 35 लिंक और ग्रामीण सड़कों के बंद होने के कारण सम्बंधित सैकड़ों गांवों के लोग खासे परेशान हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें