Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चमोलीGrand Celebration of Maharshi Valmiki Jayanti in Joshimath

जोशीमठ में वाल्मीकि जयंती पर निकाली शोभायात्रा

वाल्मीकि जयंती पर निकाली शोभायात्रा, लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया -जोशीमठ में आज निकली शोभा यात्रा को 40 वर्ष हुए पूरे। जोशीमठ, संवाददाता महर्

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीThu, 17 Oct 2024 04:15 PM
share Share

जोशीमठ में गुरुवार को महर्षि वाल्मीकि की जयंती को धूमधाम से मनाया गया। वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने नगर के गांधीनगर में स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद शोभा यात्रा प्रारंभ की जो लोअर बाजार से होते हुए मुख्य बाजार तक पहुंची। शोभा यात्रा में शमिल युवाओं ने जगह-जगह विविध प्रकार के करतब दिखाकर सभी का मन मोहा। महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा ने नगर में लगभग 6 किमी की दूरी तय की। यह शोभा यात्रा वाल्मीकि मंदिर से होते हुए नरसिंह मंदिर, सिंहधार, रोपवे तिराहे, अपर बाजार ,छावनी बाजार से गुजरने के बाद इसका समान वाल्मीकि मंदिर में ही किया गया । शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण वाली झांकी में दिखाया गया कि महर्षि वाल्मीकि की कुटिया में उनके साथ माता सीता, लव कुश वाल्मीकि के साथ विराजमान हैं। साथ ही रथ पर भगवान राम लक्ष्मण और हनुमान बैठे हुए हैं। बैंड बाजे और ढोल नगाड़ों की धुन पर अनेक प्रकार के कर्तव्यों को युवाओं ने दिखाकर लोगों को मंत्र मुग्ध किया। जिसमें कृष्ण लीला, महाकाली शिव तांडव प्रमुख रहे। शोभायात्रा में वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष किशन कुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल कुमार, वाल्कीकि समाज के कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, अखाड़े के गुरु चमन लाल , बिशनलाल झरिया आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें