Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चमोलीDistrict-Level Science Symposium on Artificial Intelligence Held in Gopeshwar

सचिन पहले और आयुषी दूसरे स्थान पर रही

कर्णप्रयाग, संवाददाता। जिला विज्ञान समन्वयक व भौतिकी के प्रवक्ता गंभीर सिंह असवाल के नेतृत्व में जीजीआईसी गौचर में बुधवार को जिला स्तरीय कृत्रिम बुद्ध

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीThu, 29 Aug 2024 03:49 PM
share Share

जिला विज्ञान समन्वयक व भौतिकी के प्रवक्ता गंभीर सिंह असवाल के नेतृत्व में जीजीआईसी गौचर में बुधवार को जिला स्तरीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता: संभाव्यता व सरोकार विषय पर विज्ञान संगोष्ठी व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के नौ विकासखंडों से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर सचिन कक्षा 9 सुबोध प्रेम विद्या मंदिर गोपेश्वर, द्वितीय स्थान आयुषी कक्षा 10 कन्या हाईस्कूल नैग्वाड़ व तृतीय स्थान संस्कृति कक्षा 9 राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण के छात्र रहे। सभी प्रतिभागियों ने संगोष्ठी के विषय से सम्बंधित अपने प्रस्तुतिकरण में विज्ञान की गहरी समझ व बारीकियों से अवगत कराया। जिला समन्वयक गंभीर असवाल ने बताया कि सितंबर माह में बागेश्वर में होने वाली राज्य विज्ञान संगोष्ठी में जनपद से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्मसिंह रावत व डायट के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते कहा कि बच्चों में विज्ञान आओ करके सीखने की प्रवृत्ति होनी चाहिए। संगोष्ठी में निर्णायक के रूप में शिक्षक मनीष नेगी, अरविंद रावत, केएस बिष्ट रहे।

इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. सुमन ध्यानी, डायट के पूर्व प्रभारी प्राचार्य लखपत बर्तवाल, ब्लाक समन्वयक बीरेंद्र नेगी, सुभाष सती, श्रद्धा रावत, साधना कुंवर,आशादीप मैठाणी, रेखा राणा, अंजू, प्रियंका नवानी, जगदीश कंसवाल, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र शाह, देवेंद्र देवली आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें