Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चमोलीDistrict Hospital Gopeshwar to Enhance Medical Services Allocates 2 46 Crore Budget

रोगियों के लिए बाजार की दवा न लिखे: डीएम

गोपेश्वर,संवाददाता। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में बुधवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर में

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीWed, 14 Aug 2024 06:08 PM
share Share

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में बुधवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर में जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में मरीजों की चिकित्सीय सेवा को बेहतर बनाने पर जोर दिया। चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित कार्य हेतु 2.46 करोड़ परिव्यय अनुमादित किया गया। जिलाधिकारी ने अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर जोर देते हुए डाक्टरों को निर्देशित किया कि सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए बाहर से दवाएं न लिखी जाए। जो दवाएं बाहर से लिखी जा रही है उनको अस्पताल डिस्पेंसरी में खरीद कर रखा जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने भी सख्त निर्देश दिए हैं कि सरकारी अस्पतालों में आये और भर्ती मरीजों को अस्पताल से बाहर की दवा नहीं लिखी जाए। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय प्रबंधन और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कहा मरीजों से फीडबैक लिया जाए और बाहर से दवाएं लिखने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए। अस्पताल में गायनोलॉजिस्ट की शीघ्र तैनाती के लिए शासन से वार्ता की जाए। अस्पताल में पौथोलॉजी लैब भवन और पार्किंग निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए ।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग धनिक ने चिकित्सा प्रबंधन समिति के समक्ष आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एसडीएम आरके पांडेय, सीटीओ मामूर जहां, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकेश पांडेय, सीएमएस डॉ. अनुराग धनिक, एसीएमओ डॉ. एमएस खाती, ईओ पीएस नेगी, सांसद प्रतिनिधि विनोद कनवासी, विधायक प्रतिनिधि अरविंद नेगी और स्वास्थ्य विभाग के सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें