जर्जर भवन में चल रहा राइंका उड़ामांडा स्कूल
गोपेश्वर,संवाददाता। विकासखंड पोखरी के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज उडामांडा का भवन 50 साल पुराने
विकासखंड पोखरी के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज उडामांडा का भवन 50 साल पुराने जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। जिससे यहां पठन पाठन का काम काफी प्रभावित रहता है। जनता की मांग पर 1975 उडामांडा में जूनियर हाईस्कूल बनाया गया। उस वक्त जनता ने श्रमदान कर विद्यालय भवन बनाया। उसके बाद यह हाईस्कूल और फिर 2005 में राजकीय इंटर कॉलेज बनाया गया। लेकिन इसके लिए अलग से कोई भवन नहीं बना। पुराना भवन जर्जर हो चुका है, जिससे यहां पठन पाठन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में यहां पर करीब 200 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। लेकिन भवन नहीं होने से विज्ञान के छात्र-छात्राओं के लिए प्रयोगशाला तक नहीं है। प्रधानाचार्य का पद भी रिक्त चल रहा है।
विनगढ़ की ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी, पूर्व प्रधान हर्षवर्धन चौहान, हरीश खाली, नरेंद्र रावत, हरीश खाली आदि का कहना है कि भवन नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित होती है। भवन के गिरने का भी खतरा बना हुआ है। मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत का कहना है कि भवन के डिस्मेंटल की प्रक्रिया चल रही है। जिसके बाद यहां पर नया भवन बनाया जाएगा। तब तक बच्चों को पढ़ाने के लिए जगह तलाशी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।