टैम्पो ट्रैवलर और बस की टक्कर में 13 लोग घायल
जोड- कोतवाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ मौके पर पहुंचीं , पुलिस ने घटनास्थल में मौजूद अन्य लोगों की मदद से घायलों को 108 समेत
हादसा जोशीमठ के पास सेलंग में हुआ हादसा
छह गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर
जोशीमठ, संवाददाता। जोशीमठ नगर से पांच किलोमीटर पहले सेलंग झडकुला में बुधवार को एक यात्री बस और टैंम्पो ट्रैवलर की टक्कर में 13 लोग घायल हो गए। हादसे में गंभीर घायल छह लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया। सामान्य घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ में उपचार चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जोशीमठ से चमोली की ओर जा रही यात्री बस और चमोली से बदरीनाथ की ओर आने वाले टैम्पो ट्रैवलर में सेलंग के निकट जबरदस्त टक्कर हुई। हादसे में टैम्पो ट्रैवलर का आगे का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और इसमें बैठ कुछ यात्रियों को गंभीर चोटे आयी हैं। कोतवाल जोशीमठ राकेश चन्द्र भट्ट ने बताया कि बस चालक द्वारा काफी तेजी एवं लापरवाही से बस चलाई जाने की बात सामने आई है। बस के सभी यात्री सुरक्षित हैं मात्र बस चालक को चोट आयी हैं। टैम्पो ट्रैवलर में बैठे 15 सवारियों में से 11 और इसके चालक को चोटें आयी हैं। टैम्पो ट्रैवलर सवारियों में से शशिप्रभा गुप्ता पत्नी इन्द्र बहादुर गुप्ता निवासी जिला महाराज गंज उत्तर प्रदेश, शनि सिंह पुत्र रामबदन सिंह, सूर्यदेव ओझा पुत्र श्याम देव ओझा, मिथलेश देवी पत्नी सूर्यदेव ओझा, चित्रलेखा उपाध्याय पत्नी राजेन्द्र उपाध्याय, सिंधु गौड़ पुत्र जगरी गौड़, ऋषिदेव ओझा पुत्र श्याम देव, सत्यभामा पत्नी ऋषिदेव ओझा, कमलेश गुप्ता पुत्र सन्तराम, रीना गुप्ता पत्नी कमलेश गुप्ता,उर्मिला त्रिपाठी पत्नी बृजनन्द त्रिपाठी, सोनी देवी पत्नी सिंधु गौड़ निवासी सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश एवं भानू शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा निवासी रामपुरी, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश और बस चालक पप्पू सिंह पुत्र कलम सिंह निवासी श्रीनगर चोटिल हुए हैं। उधर, सीएचसी जोशीमठ के चिकित्सक डॉ. आशीष ने बताया कि दुर्घटना में घायल छह गंभीर घायलों को रेफर किया गया है, जिनमें शनि सिंह, सूर्यदेव, मिथलेश देवी, चित्रलेखा, सिंधु गौड़ और टैम्पो ट्रैवलर के चालक भानू शर्मा शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।