पर्यटन को बढावा देने के लिए नीति घाटी के लिए रवाना हुई बाइक रैली
पर्यटन को बढावा देने के लिए नीति घाटी के लिए रवाना हुई बाइक रैली जोशीमठ, संवाददाता भारत चीन की सीमा से सटी नीति घाटी के विविध गांवों को पर्यटन की मुख्
भारत चीन की सीमा से सटी नीति घाटी के विविध गांवों को पर्यटन की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से जोशीमठ नगर से बाइक रैली शनिवार को रवाना हुई। इस बाइक रैली में यूक्रेन और रूस के 16 बाइकर्स शामिल हैं। जोशीमठ राइंका तिराहे में एसडीएम जोशीमठ ने रैली को झंडी दिखाकर नीति घाटी के लिए रवाना किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य घाटी में वाइब्रेंट विलेज टूरिज्म को बढ़ावा देना है। यह रैली अपने पहले चरण में नगर जोशीमठ के औली समेत बदरीनाथ धाम और प्रथम गांव माणा तक पहुंची थी। जिसके बाद अब दूसरे चरण में बाइक रैली नीति घाटी के गांवों के लिए रवाना हुई है। रैली के माध्यम से बाइकर्स केन्द्र सरकार की वाइब्रेंट विलेज टूरिज्म एवं सरहदी गांवों से पलायन न करने और प्राचीन गांवों को पर्यटन से जोड़ने का संदेश देंगे।
एसडीएम चन्द्रशेखर बशिष्ट ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न सिर्फ क्षेत्र में चेतना का संचार होता है बल्कि देश दुनिया के लोग भी पहाड़ की संस्कृति और महान विरासत से रूबरू होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।