जोशीमठ में भालू के हमले में एक घायल, रेफर
जोशीमठ के गांधीगनर वार्ड में 45 वर्षीय नरेन्द्र लाल भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सिर, हाथ और पीठ में गहरी चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।...
जोशीमठ के गांधीगनर वार्ड के रहने वाले 45 वर्षीय नरेन्द्र लाल पुत्र माधू लाल गुरुवार को भालू के हमले में गंभीर घायल हो गए। घायल नरेन्द्र लाल के सिर, हाथ, पीठ में गहरी चोटें आयी हैं। सीएचसी जोशीमठ में प्राथमिक उपचार के बाद नरेन्द्र को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। नरेन्द्र लाल को बदरीनाथ बाईपास में मोरचरी के निकट भालू ने घायल किया। जहां पर भालू ने हमला किया उस स्थान से 20 मीटर की दूरी पर पीजी कालेज और गढ़वाल स्काउट की कालोनी और आसपास दर्जनों आवासीय भवन भी स्थित हैं। नन्दा देवी नेशनल पार्क की एसडीओ सुमन ने बताया कि सीएचसी जोशीमठ में घायल का हाल जाना। घायल के परिजनों को उनके उपचार हेतु बीस हजार की सहायता राशि दे दी गई है। बताया कि घायल के साथ हायर सेंटर में वन कर्मी भी भेजे गए हैं। एसडीओ ने कहा कि कागजी कार्यवाही के बाद नियमानुसार जो भी राशि तय होगी वह घायल को जारी कर दी जायेगी। एसडीओ सुमन कहती हैं कि नगर के सभी क्षेत्रों में भालू की मौजूदगी देखी गई है। जिस कारण नगर वासियों की सुरक्षा के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। जो रात दिन जगह-जगह गस्त कर रही है। बताया कि लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।