Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चमोलीBear Attack in Joshimath Local Man Seriously Injured Safety Measures Implemented

जोशीमठ में भालू के हमले में एक घायल, रेफर

जोशीमठ के गांधीगनर वार्ड में 45 वर्षीय नरेन्द्र लाल भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सिर, हाथ और पीठ में गहरी चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीThu, 17 Oct 2024 03:45 PM
share Share

जोशीमठ के गांधीगनर वार्ड के रहने वाले 45 वर्षीय नरेन्द्र लाल पुत्र माधू लाल गुरुवार को भालू के हमले में गंभीर घायल हो गए। घायल नरेन्द्र लाल के सिर, हाथ, पीठ में गहरी चोटें आयी हैं। सीएचसी जोशीमठ में प्राथमिक उपचार के बाद नरेन्द्र को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। नरेन्द्र लाल को बदरीनाथ बाईपास में मोरचरी के निकट भालू ने घायल किया। जहां पर भालू ने हमला किया उस स्थान से 20 मीटर की दूरी पर पीजी कालेज और गढ़वाल स्काउट की कालोनी और आसपास दर्जनों आवासीय भवन भी स्थित हैं। नन्दा देवी नेशनल पार्क की एसडीओ सुमन ने बताया कि सीएचसी जोशीमठ में घायल का हाल जाना। घायल के परिजनों को उनके उपचार हेतु बीस हजार की सहायता राशि दे दी गई है। बताया कि घायल के साथ हायर सेंटर में वन कर्मी भी भेजे गए हैं। एसडीओ ने कहा कि कागजी कार्यवाही के बाद नियमानुसार जो भी राशि तय होगी वह घायल को जारी कर दी जायेगी। एसडीओ सुमन कहती हैं कि नगर के सभी क्षेत्रों में भालू की मौजूदगी देखी गई है। जिस कारण नगर वासियों की सुरक्षा के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। जो रात दिन जगह-जगह गस्त कर रही है। बताया कि लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें