बदरीनाथ हाइवे नन्दप्रयाग में गुरुवार रात से बंद
-नन्दप्रयाग में हाईवे दलदल में तब्दील गोपेश्वर,संवाददाता। बदरीनाथ हाइवे नन्दप्रयाग में पहाड़ी से
बदरीनाथ हाइवे नन्दप्रयाग में पहाड़ी से लगातार आ रहे मलबे, बोल्डर आने से 44 घंटे से अधिक समय तक बाधित है। नन्दप्रयाग में दो जगहों पर बदरीनाथ हाईवे गुरुवार की रात को पहाड़ियों से लगातार आ रहे मलबे बोल्डर्स के कारण बाधित हो गया था। बगड़ में हाईवे शुक्रवार को अपराह्न बाद खुला। लेकिन नन्दप्रयाग नगर के निकट बदरीनाथ की ओर जाने वाली मुख्य सड़क शनिवार देर शाम तक भी सुचारू नहीं हो सका। नन्दप्रयाग में फंसे वाहनों को अन्य वैकल्पित मार्गों से निकाला जा रहा है।
आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दकिशोर जोशी ने बताया हाइवे सुचारू करने के लिए मशीनों के लगातार कार्य किया जा रहा है। पर पहाड़ी से लगातार आ रहे भारी मात्रा मे मलबा फिर सड़क पर आ जाता है। जिससे कार्य में व्यवधान आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।