Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsAAP Leader Kuldeep Negi Appointed as State Spokesperson Strengthening Party in Joshimath

एडवोकेट कुलदीप नेगी बने आप के प्रदेश प्रवक्ता

एडवोकेट कुलदीप नेगी बने आप के प्रदेश प्रवक्ता -अयोध्या के बाद बदरीनाथ और अब केदारनाथ में भी रोकेंगे भाजपा को- कुलदीप जोशीमठ, संवाददाता आम आदमी पार्टी

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीThu, 17 Oct 2024 03:39 PM
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी के युवा नेता एडवोकेट कुलदीप नेगी को संगठन द्वारा प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर जोशीमठ में आम आदमी पार्टी ने बैठक कर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। गुरुवार को प्रदेश प्रवक्ता बनने पर कार्यकर्ताओं ने कुलदीप नेगी का स्वागत भी किया। बता दें कि कुलदीप जनपद चमोली में आप के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं और वे पूर्व में जिला संगठन मंत्री भी रह चुके हैं। जोशीमठ में गुरुवार को आप कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष भवान सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक कर कहा कि इससे संगठन को और मजबूती मिलेगी। साथ ही संगठन से अधिक युवा जुड़ेंगे। प्रदेश प्रवक्ता बनने पर कुलदीप नेगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संगठन से सभी वर्गों के लोगों को जोड़ना और पार्टी की विचारधारा को हर माध्यम से जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। केदारनाथ उप चुनाव के संबन्ध में बोलते हुए प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप नेगी ने कहा कि अयोध्या के बाद बदरीनाथ व अब केदारनाथ में भी भाजपा को रोकना उनके संगठन की प्राथमिकता रहेगी। कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशि को केदारनाथ में जिताने के लिए पूरी आम आदमी पार्टी एकजुटता से कार्य करेगी। इस अवसर पर दीपक चौहान, मनोज मोलफा, दिलवर फरस्वाण आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें