Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चमोली38 Rural Roads in Chamoli District Blocked Affecting Local Villagers

38 ग्रामीण सड़कें और लिंक सड़कें बंद होने से लोग परेशान

चमोली जिले में मंगलवार को 38 ग्रामीण सड़कों और लिंक मोटर मार्गों में बाधा आई, जिससे स्थानीय निवासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। मलबा और बोल्डर के कारण यातायात प्रभावित हुआ। बदरीनाथ हाईवे सुबह 8.30...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीTue, 10 Sep 2024 05:15 PM
share Share

चमोली जिले में मंगलवार को 38 ग्रामीण सड़कें और लिंक मोटर मार्ग बाधित होने से संबंधित क्षेत्रों के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सडकों पर मलबा, बोल्डर आने से यातायात प्रभावित रहा। बदरीनाथ हाईवे हनुमानचट्टी में सुबह 8.30 बजे बोल्डर और मलबा आने से बाधित रहा। बंद हाईवे 12.40 बजे सुचारू हो सका। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने बताया बाधित सड़कों को खोलने का कार्य जारी है। बरसात के बाद अब चारधाम यात्रा में तेजी की सम्भावना है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को हाईवे समेत सभी बाधित सड़कों को सुचारू करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र एवं संवेदनशील स्थलों पर सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। बंद ग्रामीण सड़कों को निर्माणदायी संस्थाओं को तत्काल सुचारू करने के निर्देश दिए। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के दर्जनों गांव को जोड़ने वाली चमोली लासी सरतोली सड़क 3 माह से बंद पड़ी है। जिसके चलते ग्रामीण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना विगत 3 माह से सड़क बंद है। ग्रामीण गंभीर बिष्ट, विजेंदर सिंह, सुरेंद्र रावत, महेंद्र सिंह, शोभन सिंह, अरविंद सिंह ने बताया सड़क बाधित होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें