38 ग्रामीण सड़कें और लिंक सड़कें बंद होने से लोग परेशान
चमोली जिले में मंगलवार को 38 ग्रामीण सड़कों और लिंक मोटर मार्गों में बाधा आई, जिससे स्थानीय निवासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। मलबा और बोल्डर के कारण यातायात प्रभावित हुआ। बदरीनाथ हाईवे सुबह 8.30...
चमोली जिले में मंगलवार को 38 ग्रामीण सड़कें और लिंक मोटर मार्ग बाधित होने से संबंधित क्षेत्रों के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सडकों पर मलबा, बोल्डर आने से यातायात प्रभावित रहा। बदरीनाथ हाईवे हनुमानचट्टी में सुबह 8.30 बजे बोल्डर और मलबा आने से बाधित रहा। बंद हाईवे 12.40 बजे सुचारू हो सका। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने बताया बाधित सड़कों को खोलने का कार्य जारी है। बरसात के बाद अब चारधाम यात्रा में तेजी की सम्भावना है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को हाईवे समेत सभी बाधित सड़कों को सुचारू करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र एवं संवेदनशील स्थलों पर सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। बंद ग्रामीण सड़कों को निर्माणदायी संस्थाओं को तत्काल सुचारू करने के निर्देश दिए। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के दर्जनों गांव को जोड़ने वाली चमोली लासी सरतोली सड़क 3 माह से बंद पड़ी है। जिसके चलते ग्रामीण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना विगत 3 माह से सड़क बंद है। ग्रामीण गंभीर बिष्ट, विजेंदर सिंह, सुरेंद्र रावत, महेंद्र सिंह, शोभन सिंह, अरविंद सिंह ने बताया सड़क बाधित होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।