Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़bus falls into gorge in almora uttarakhand

36 की मौत और 19 जख्मी; उत्तराखंड के अल्मोड़ा में खाई में गिरी खचाखच भरी बस

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। करीब 40 यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई है। गढ़वाल-रामनगर रूट पर सल्ट के पास यह हादसा हुआ है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 4 Nov 2024 01:01 PM
share Share

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से खचाखच भरी बस खाई में गिर जाने से 36 लोगों की मौत हो गई तो 19 जख्मी हो गए। गढ़वाल-रामनगर रूट पर सल्ट के पास यह हादसा हुआ है। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान करते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

3 घायलों को एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया गया है। एक जख्मी यात्री को एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है। 15 घायलों का इलाज रामनगर उपजिला अस्पताल में चल रहा है। 36 यात्रियों के शव बरामद किए गए हैं। सभी की पहचान की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह गौरीखाल से एक बस रामनगर के लिए निकली थी। बस ओवरलोड थी। सल्ट के कूपी के पास चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते बस गहरी खाई में समा गई। बस के गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

हादसे के वक्त कुछ यात्री बाहर गिर पड़े। जख्मी यात्रियों ने सुबह करीब 9 बजे कंट्रोल रूम को सूचना दी। आपदा प्रबंधन अधिजारी विनीत पाल ने बताता की सल्ट और रानीखेत से टीमों को घटनास्थल भेजा गया, जिन्होंने मृतकों और घायलों को बाहर निकाला। जिस जगह यह हादसा हुआ है वह पौड़ी-अल्मोड़ा सीमा के नजदीक है। यह जगह रामनगर के नजदीक है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जाहिर करते हुए कहा, 'जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन को तेजी से साथ राहत और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।'

पीड़ितों की सहायता का ऐलान, जिम्मेदारों पर होगा ऐक्शन
मुख्यमंत्री ने पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। कुमाऊं मंडल के आयुक्त को घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें