Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Buddha Purnima snan 2025 Ganga Ghat tight security Delhi Haridwar highway traffic diversion plan uttar pradesh

Buddha Purnima 2025: स्नान के लिए गंगा घाटों में कड़ी सुरक्षा, दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

बुद्ध पूर्णिमा स्नान के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। यातायात का दबाव बढ़ने पर देहरादून, ऋषिकेश जाने वाली प्राइवेट बसों को मोहंड के रास्ते भेजा जाएगा।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 11 May 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
Buddha Purnima 2025: स्नान के लिए गंगा घाटों में कड़ी सुरक्षा, दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

Buddha Purnima 2025: बुद्ध पूर्णिमा स्नान को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। गंगा घाटों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। पुलिस की संदिग्धों पर विशेषतौर से नजर रहेगी। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे सहित यूपी और अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी तैयार किया गया है। हरिद्वार में दूसरी राज्यों की गाड़ियों को शहर के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

बुद्ध पूर्णिमा स्नान खत्म होने तक भारी वाहनों पर रोक रहेगी। इसके अलावा भीड़ अधिक होने पर भारी वाहनों को बार्डर पर ही रोका जाएगा। इसके अलावा शहर में ललतारा पुल से शिवमूर्ति तक सभी प्रकार के वाहनों विक्रम, आटो रिक्शा और टैक्सी का आवागमन प्रतिबन्धित रहेंगे। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व में यातायात का दबाव बढ़ने पर नगलाइमरती से गाड़ियो को डायवर्ट कर बैरागी कैम्प पार्किंग, होर्डिंग एरिया में लाया जाएगा।

जहां से धीरे-धीरे करके वाहनों को छोड़ा जाएगा। चीला मार्ग को ऋशिकेष से केवल एक्जिट के लिए प्रयोग किया जाएगा। चंडीचौक पर यातायात का दबाव बढ़ने पर 4.2 डायवर्जन से वन-वे लागू किया जाएगा। सामान्य यातायात के दबाव में गुरुकुल कांगड़ी सर्विस लेन से सिंहद्वार होते हुए शंकराचार्य चौक की ओर भेजा जायेगा जिससे वाहनों का प्रवेश शहर में धीमा होगा।

टोल प्लाजा पर वाहन की एक्जिट का दबाव बढने पर एक्जिट के लिए नहर पट्री का प्रयोग किया जाएगा। यातायात का दबाव बढ़ने पर देहरादून, ऋषिकेश जाने वाली प्राइवेट बसों को मोहंड के रास्ते भेजा जाएगा। स्नान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी के साथ ही हाईवे और आंतरिक सड़कों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी तैयार किया गया है।

यूपी, दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य राज्यों के गाड़ियों के लिए यह ट्रैफिक व्यवस्था

दिल्ली-एनसीआर, यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, नजीबाबाद और पंजाब-हरियाणा से बुद्ध पूर्णिमा स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए हरिद्वार शंकराचार्य चौक से सीधा हरिद्वार आ पाएंगे। इन वाहनों की पार्किंग अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप और चमकादड़ टापू रहेगी।

यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर इन वाहनों को मंगलौर, नगलाइमरती से लक्सर होते हुए जगजीतपुर, एसएम तिराहा होते हुए शनिचौक से मातृसदन की पुलिया से होते हुए बैरागी कैंप में वाहन पार्क कराए जाएंगे। हरियाणा से आने वाले वाहनों का अत्यधिक दबाव बढने पर वाहनों का को सहारनपुर, मण्डावर, भगवानपुर, सालियर, बिजौली चैक से सहारनपुर बाईपास, छुटमलपुर बाईपास, बिहारीगढ़ मोहण्ड, देहरादून और ऋशिकेश होते हुए हरिद्वार लाया जाएगा।

मुरादाबाद से नजीबाबाद से आने वाले वाहनों को नजीबाबाद, चिड़ियापुर, श्यामपुर होते हुए चंडी चौक आ सकेंगे। बड़े वाहनों को 4.2 से डायवर्ट कर गौरीशंकर नीलधारा पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। सड़कों पर खड़ी गाड़ियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। अपील है कि ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें।

गंगा घाटों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बुद्ध पूर्णिमा स्नान को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। सम्पूर्ण क्षेत्र को 13 जोन और 40 सेक्टरों में बांटा गया है। डीएम कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि छह जोनल और छह सेक्टर मजिस्ट्रेट आरक्षित रखे गए हैं। 11 मई की रात से हाईवे पर भारी वाहनों के प्रवेश रोक दिए जाएंगे।

बताया कि बुद्ध पूर्णिमा का स्नान और चारधाम यात्रा एक साथ होने से लाखों श्रद्धालुओं यात्रियों के आने का अनुमान है। स्नान को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। बताया कि एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी को जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को नगर का प्रभारी बनाया गया है।

बताया कि इस दौरान सीसीआर पर एम्बुलेंस और स्ट्रेचर रखे जाएंगे। नगर आयुक्त को घाटों की साफ सफाई की व्यवस्था ठीक करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक को स्नान पर्व की अवधि में रोडवेज की बसों के चालकों और परिचालकों को प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन को नहीं ले जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें