Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsUttarakhand s Chief Development Officer RC Tiwari Discusses Uniform Civil Code 2024 Implementation

2010 के बाद विवाह करने वाले कर्मचारी करा लें पंजीकरण

मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 के संबंध में अधिकारियों और डिग्री कॉलेजों के प्राचार्य के साथ वर्चुअल बैठक की। सभी से विवाह पंजीकरण एक सप्ताह के भीतर कराने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 21 Feb 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
2010 के बाद विवाह करने वाले कर्मचारी करा लें पंजीकरण

मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने शुक्रवार को समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 (यूसीसी) के संबंध में जनपद स्तरीय व खंड स्तरीय अधिकारियों के साथ ही डिग्री कालेजों के प्राचार्य के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि 27 अप्रैल 2010 के बाद विवाह वाले स्वयं एवं अपने अधीनस्थ समस्त कार्मिक व विभाग से जुडे श्रमिक, ठेकेदार व अन्य यूसीसी पोर्टल पर विवाह का पंजीकरण एक सप्ताह के भीतर व अधिकतम 15 दिन के भीतर करना सुनिश्चित करें। कैंपस के निदेशक को निर्देश दिए कि वे समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत डिग्री कॉलेजों में वृहद गोष्ठी को आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे। इसमें सभी छात्रों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, आमजनमानस व अधिकारियों को प्रतिभाग कराने के निर्देश दिए। जिला तथा स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग के सभी पात्र कामिकों का रजिस्ट्रेशन कराते हुए जगह-जगह पर प्रचार-प्रसार के लिए गोष्ठियों का आयोजन कर इसका वृहद रूप से प्रचार-प्रसार भी एक पक्ष तक कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने गोष्ठी में सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों, आमजनमानस व अधिकारियों को प्रतिभाग कराने को कहा। यूसीसी के क्रियान्वयन के लिए जनपद स्तर पर प्रशिक्षण व वृहद प्रचार-प्रसार के लिए उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा जिला अभियोजन अधिकारी को सहायक अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। तीनों विकासखंड स्तर पर भी तीन प्रभारी अधिकारी नामित किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें