Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsPublic Hearing in Bageshwar Addresses 30 Complaints Focus on Pensions and Disaster Relief

जनता दरबार में समस्या लेकर पहुंचे तीस फरियादी

लोगों की समस्याओं के निराकरण को आयोजित जनता दरबार में इस बार 30 शिकायतें दर्ज हुईं। अधिकतर समस्याएं पेंशन को

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरMon, 23 Sep 2024 04:26 PM
share Share
Follow Us on

बागेश्वर, संवाददाता। लोगों की समस्याओं के निराकरण को लगे जनता दरबार में इस बार 30 शिकायतें दर्ज हुईं। अधिकतर समस्याएं पेंशन को लेकर लोग पहुंचे। इसके अलावा लोगों ने नये पोलिंग बूथ बनाने तथा आपदा से हुए नुकसान की भरपाई की भी मांग की है। डीएम ने कहा जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों का अधिकारी नियत समय पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही किसी भी स्तर की सहन नहीं होगी। डीएम आशीष भटगांई की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील सभागार में जनता दरबार आयोजित हुआ। नीरज सिंह निवासी अमतौडा ने नाप भूमि का मुआवजा दिलाने की मांग की। चामू सिंह निवासी चौड़ा कपकोट ने एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भी पेंशन का भुगतान न होने की शिकायत की। मोस्टगांव निवासी दीपा देवी ने पूर्व में गाजियाबाद में कार्यरत पति का मृतक दावा व पेंशन दिलाने की मांग की। देवी दत्त पाठक निवासी बंतोली ने गांव की कोल्तुल्यारी नहर की मरम्मत कर सुचारु कराने की मांग रखी। प्रदीप कुमार निवासी मटियोली ने स्यालडोबा की जगह ग्राम भीडी में पोलिंग बूथ बनाने की मांग कीअर्जुन सिंह बनकोटी निवासी गुरूना ने गांव में पेयजल व्यवस्था सुचारू कराने की मांग की। ढूंगापाटली के ग्रामीणाों द्वारा प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक द्वारा अनुचित व्यवहार किए जाने की शिकायत की। नीरज सिंह सहित अन्य ने मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाडी योजना के तहत सहायता स्वरूप दी जाने वाली धनराशि संबंधित खिलाडियों के खाते में न आने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने खेल विभाग को कड़ी फरकार लगाई। तत्काल पूरी फाइल तलब की। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन व जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा की। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार आदिय तिवारी, उप जिलाधिकारी मोनिका, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती, ईई लोनिवि एके पटेल, जल संस्थान सीएस देवडी, आरडब्ल्यूडी संजय भारती, पीएमजीएसवाई अमरीश रावत, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें