Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsEmployees Protest for Old Pension Scheme Amidst New Policy Concerns

एनपीएस की प्रतियों की जलाई होली

कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के समर्थन में धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि उनकी लड़ाई लंबे समय से चल रही है और नई पेंशन योजना में किसी का हित सुरक्षित नहीं है। सरकार पर बरगलाने का आरोप लगाया गया। एनपीएस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 1 Oct 2024 07:48 PM
share Share
Follow Us on

पुरानी पेंशन के समर्थन में कर्मचारियों ने सांकेतिक धरना दिया। इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन की मांग को लेकर उनकी लड़ाई लंबे समय से चल रही है। इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। नई पेंशन योजना में किसी भी कर्मचारी का हित सुरक्षित नहीं है। सरकार उन्हें बरगलाने का काम कर रही है। नरेंद्र पालनी के नेतृत्व में कर्मचारी मंगलवार को विकास भवन परिसर में एकत्रित हुए। यहां पुरानी पेंशन के समर्थन एवं एनपीएस तथा यूपीएस के विरोध में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। एनपीएस की प्रतियों की होली जलाई गई। वक्ताओं ने कहा कि जब तक उन्हें उनका हक नहीं मिलेगा वह अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे। कर्मचारी अपना भविष्य जब तक सुरक्षित नहीं होगा तब तक चुप नहीं बैठेगा। कार्यक्रम में गौरव सिंह, संतोष जोशी, संतोष खेतवाल, राजू कोरंगा , केदार कोरंगा, कुंदन गिरी, हरीश कुमार, कविंद्र, हिमांशु, पुष्पा,हेमा, प्रियंका रावत, शुभम, मनीषा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें