एनपीएस की प्रतियों की जलाई होली
कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के समर्थन में धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि उनकी लड़ाई लंबे समय से चल रही है और नई पेंशन योजना में किसी का हित सुरक्षित नहीं है। सरकार पर बरगलाने का आरोप लगाया गया। एनपीएस...
पुरानी पेंशन के समर्थन में कर्मचारियों ने सांकेतिक धरना दिया। इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन की मांग को लेकर उनकी लड़ाई लंबे समय से चल रही है। इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। नई पेंशन योजना में किसी भी कर्मचारी का हित सुरक्षित नहीं है। सरकार उन्हें बरगलाने का काम कर रही है। नरेंद्र पालनी के नेतृत्व में कर्मचारी मंगलवार को विकास भवन परिसर में एकत्रित हुए। यहां पुरानी पेंशन के समर्थन एवं एनपीएस तथा यूपीएस के विरोध में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। एनपीएस की प्रतियों की होली जलाई गई। वक्ताओं ने कहा कि जब तक उन्हें उनका हक नहीं मिलेगा वह अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे। कर्मचारी अपना भविष्य जब तक सुरक्षित नहीं होगा तब तक चुप नहीं बैठेगा। कार्यक्रम में गौरव सिंह, संतोष जोशी, संतोष खेतवाल, राजू कोरंगा , केदार कोरंगा, कुंदन गिरी, हरीश कुमार, कविंद्र, हिमांशु, पुष्पा,हेमा, प्रियंका रावत, शुभम, मनीषा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।