Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरEmployees Protest Against New Pension Scheme Demanding Old Pension Restoration

यूपीएस नहीं ओपीएस चाहिए कर्मचारियों को

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश है। उन्होंने यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध किया और काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पालनी ने बताया कि विरोध प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 6 Sep 2024 03:19 PM
share Share

पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी नहीं होने पर कर्मचारियों में आक्रोश है। उन्होंने यूपीएस यानी यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध किया। काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। मांग पूरी नहीं होने पर उग आंदोलन करने की चेतावनी दी। शुक्रवार को बैजनाथ, कपकोट, कांडा, काफलीगैर तथा जिला मुख्यालय पर कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर यूपीएस का विरोध किया। मंच के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पालनी ने कहा कि पांच दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया है। कहा कि पुरानी पेंशन को लेकर उनका आंदोलन आगे भी चरणबद्ध जारी रहेगा। वहीं, अस्पतालों में नियुक्त कर्मचारियों, प्राथमिक से लेकर इंटर कालेजों के शिक्षकों, कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर यूपीएस का विरोध किया। इस मौके पर संतोष कुमार जोशी, धरम सिंह कोरंगा, हिमांशु प्रताप, पंकज सिंह मेहता, चंदन, हेमा, पुष्पा, प्रिया, ममता, मनीषा, केदार सिंह, नवीन बिष्ट, ललित मोहन उप्रेती, कुंदन गिरी, मनोज कुमार, मनमोहन आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें