Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरDistrict Magistrate Ashish Bhattacharya Reviews Homeopathic and Ayurvedic Department s Work

आम लोगों को मिले आयुष उपचार का लाभ

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिला होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक विभाग की समीक्षा की। उन्होंने ओपीडी की जानकारी ली और आयुष उपचार की उपलब्धता पर ध्यान देने की बात की। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण आयुष चिकित्सा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 24 Sep 2024 10:56 PM
share Share

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिला होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने चिकित्सालयों में तैनात कर्मचारियों तथा प्रतिदिन की जाने वाली ओपीडी की जानकारी ली। आयुष एवं आरोग्य के क्षेत्र में जिले को अग्रणी बनाने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। आम नागरिकों को आयुष उपचार की उपलब्धता पर ध्यान दें। जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष के क्षेत्र में निजी भागीदारी के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण आयुष चिकित्सा पर भी ध्यान दें। आरोग्य मंदिरों के अलावा अन्य कहा-कहा नियमित योगा कराया जा सकता है इसकी रूपरेखा बनाएं। उन्होंने नियमित चिकित्सालयों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए आयुष विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षण की व्यवस्था करने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली, होम्योपैथिक अधिकारी डॉ बेला मेहर, डॉ एजेल पटेल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें