आयुष मिशन के तहत जिले में लगे 156 शिविर
बागेश्वर में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत आयुर्विध कार्यक्रम का समापन हुआ। डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली के नेतृत्व में आयुर्वेद चिकित्सा यूनिट के तहत विद्यालयों में शिविर आयोजित किए गए। बच्चों को आयुर्वेद के...
बागेश्वर। राष्ट्रीय आयुष मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला आयुर्वेद एव यूनानी अधिकारी डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली के नेतृत्व में आयुर्विध कार्यक्रम का समापन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में कार्यरत समस्त आयुर्वेद चिकित्सा यूनिट के क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों में विशिष्ट शिविरों के आयोजन किए गए। आयुर्विद्या शिविरों में आयुर्वेद चिकित्सक, फार्मेसी अधिकारी, योग अनुदेशक आदि की संयुक्त टीम ने विद्यालयों में जाकर बालक, बालिका को आयुर्वेद के संदर्भ में व्यख्यान दिया गया। आयुर्वेद के ज्ञानवर्धन हेतु विद्यालयों में स्टडी और बैनर स्थापित किए गए। बच्चों को आयुर्वेद ज्ञानवर्धन और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। बच्चों को आयुर्वेद से संबंधित प्रचार सामग्री वितरित की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।