Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsAwareness Workshop on Uniform Civil Code UCC Held at Sumitranandan Pant Government College Garud

गरुड़ में यूसीसी जारूकता कार्यशाला में दी जानकारी

सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता रोशन लाल भट्ट ने यूसीसी के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. शिवप्रकाश राय ने इसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 9 May 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
गरुड़ में यूसीसी जारूकता कार्यशाला में दी जानकारी

सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में समान नागरिक संहिता ( यूसीसी) पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में सेवानिवृत्ति मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (जिला न्यायालय हरिद्वार) रोशन लाल भट्ट थे। उन्होंने न केवल कानून को समझने का एक भिन्न दृष्टिकोण प्रदान किया, वरन समान नागरिक संहिता भारत के लिए कितनी महत्वपूर्ण है, इस विषय पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. शिवप्रकाश राय ने की। डॉ. राय ने बताया कि समान नागरिक संहिता समाज सुधार एवं राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक अभिनंदनीय कदम है और उत्तराखंड के पश्चात संपूर्ण राष्ट्र में लागू होना है।

यूसीसी की भूमिका एवं आख्या प्रस्तुत करते हुए कार्यशाला का संचालन यूसीसी संयोजक डॉ. प्रियंका यादव ने किया। समाजशास्त्र के डॉ. अवधेश तिवारी ने बताया कि समाज के लिए यूसीसी को अनिवार्य बताया। इस दौरान शेर राम टम्टा, नरेंद्र सिंह, पवन नगरकोटी, शुभम चौधरी, चंदन सिंह, गणेश नाथ, गणेश जोशी, ताजवर रावत, गोपाल गिरी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें