Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़baba ramdev atrocities on hindus in bangladesh

छोटे देश के छोटे लोग हिंदुओं को डरा रहे; बांग्लादेश पर बाबा रामदेव; कहा- बुरा होगा नतीजा

योगगुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि हिंदू, हिंदुत्व और सनातन के प्रति करोड़ों लोगों की आस्था और विश्वास है। इसके बावजूद एक छोटे देश में कुछ छोटे लोग जिनका कोई वजूद नहीं है, हिंदुओं को डरा रहे हैं। हिंदुओं के साथ जुर्म और ज्यादती कर रहे हैं।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, हरिद्वारWed, 11 Dec 2024 03:11 PM
share Share
Follow Us on

योगगुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि हिंदू, हिंदुत्व और सनातन के प्रति करोड़ों लोगों की आस्था और विश्वास है। इसके बावजूद एक छोटे देश में कुछ छोटे लोग जिनका कोई वजूद नहीं है, हिंदुओं को डरा रहे हैं। हिंदुओं के साथ जुर्म और ज्यादती कर रहे हैं। हिंदुओं की आस्था और मंदिरों पर प्रहार कर रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि एक सौ करोड़ हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोग बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ खड़े हैं। अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, क्रूरता और ज्यादती बंद नहीं हुई तो इसका परिणाम बहुत बुरा होगा।

यह बातें योगगुरु ने जन आक्रोश रैली के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं, माताओं, बहनों, बच्चों के साथ अत्याचार के साथ मंदिरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। कहा कि सरकार समेत सभी लोगों को पीड़ितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। चंद मुह्वी भर लोगों से किसी भी तरह से डरना नहीं चाहिए।

संत समाज, आरएसएस, विहिप और इस देश के सभी राष्ट्रवादी लोग, हिंदूवादी लोग और सनातनी बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ है। बांग्लादेश के हिंदुओं को अल्पसंख्यक मान कर क्रूरता नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के पीएम को हम लोग समझदार आदमी मानते थे। लेकिन पीएम आतंकवादियों से डरे हुए हैं। पीएम के सामने अमानवीय कृत्य हो रहा है। इससे लगता है कि वहां के पीएम अपने चरित्र से गिर गए हैं। कहा कि बांग्लादेश के कुछ जाहिल लोग हैं। जिनका इस्लाम, कुरान और मुसलमान से कुछ लेना देना नहीं है। वह लोग अपने खुद के मंसूबों की पूर्ति के लिए हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें