Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़anganwadi employees will get 3000 pension in uttarakhand cabinet news

उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कर्मियों को मिलेगी 3 हजार रुपए पेंशन, धामी सरकार ने जारी किया निर्देश

  • उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार आंगनबाड़ी कर्मियों को को बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी में है। सरकार इन कर्मियों को 3 हजार रुपए हर महीने पेंशन देने की तैयारी कर रही है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 9 Jan 2025 08:16 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को पेंशन का तोहफा मिल सकता है। उन्हें तीन हजार रुपये तक पेंशन मिल सकती है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में जल्द इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

उत्तराखंड में अभी करीब 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं कार्य कर रही हैं, जबकि सात हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। अब सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को रिटायरमेंट के बाद सामाजिक, आर्थिक सुरक्षा के मद्देनजर पेंशन देने की तैयारी कर रही है। मंत्री रेखा आर्या ने बैठक में कहा कि प्रदेश रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है और इस समय महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में यह अहम कदम साबित होगा।

पेंशन योजना के लिए रखे तीन प्रस्ताव

पेंशन योजना के लिए बैठक में अफसरों ने तीन प्रस्ताव सामने रखे। इनमें प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, नेशनल पेंशन स्कीम और अटल पेंशन योजना के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का अंशदान मिलाकर इस योजना को लागू किया जाएगा। तय किया गया कि इनमें से किसी एक योजना का चयन कर कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि यदि राज्य सरकार पेंशन योजना को लागू करती है तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन हजार रुपये तक पेंशन मिल सकती है।

नियमावली में देरी पर नाराजगी

बैठक में मंत्री ने महिला कल्याण कोष की नियमावली अब तक फाइनल नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अगली कैबिनेट से पहले नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में महिला सारथी योजना, आंगनबाड़ी कल्याण कोष समेत कई अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

7038 पदों के लिए 20 हजार से अधिक आवेदन

मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के 7038 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया के प्रगति की भी जानकारी ली। मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि आवेदन शुरू होने के पहले छह दिन में ही 20 हजार से ज्यादा महिलाएं आवेदन कर चुकी हैं, जबकि अभी आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी तक है। ऐसे में माना जा रहा है कि आवेदकों की संख्या एक लाख तक पहुंच सकती है।

कई प्रदेशों में लागू है पेंशन योजना

कई प्रदेशों में सरकारों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के सामाजिक सुरक्षा के मद्देनजर रिटायरमेंट पर पेंशन योजना का प्रावधान किया है। इनमें कर्नाटक, केरल, त्रिपुरा शामिल हैं। वहीं, कई प्रदेशों में रिटायरमेंट पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एकमुश्त राशि भी दी जाती है। उत्तराखंड में भी रिटायरमेंट पर एक लाख रुपये देने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अभी इसका प्रस्ताव तैयार नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें