Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Amavasya snan Huge crowd of devotees Ganga Ghats Delhi Haridwar Rishikesh highway jammed up traffic diverted

अमावस्या स्नान: गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे जाम; यूपी के लिए ट्रैफिक डायवर्ट

श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर दान भी किया। रविवार सुबह से आसमान साफ रहा, जिसकी वजह से तेज धूप खिली रही। हरिद्वार के तापमान में भी इजाफा दर्ज किया गया है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 27 April 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
अमावस्या स्नान: गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे जाम; यूपी के लिए ट्रैफिक डायवर्ट

UP News Hindi: यूपी, दिल्ली, सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से वैशाख की अमावस्या के दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इसी के साथ ही रविवार को अवकाश के चलते पड़ोसी राज्यों से हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

पड़ोसी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से दिल्ली-हरिद्वार हाईवे, हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे सहित यूपी से गुजरने वाले कई रूटों पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा। ट्रैफिक जाम की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर रविवार सुबह से ही स्नान करने वालों की भारी भीड़ देखने को मिली। तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ की वजह से गंगा घाट पूरी तरह से पैक रहे। वहीं दूसरी ओर, देवपुरा स्थित नारायणी शिला मंदिर में अमावस्या पर पूजा अर्चना करने अलग-अलग राज्यों से लोग पहुंचे।

ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में भी श्रद्धालुओं की भारी देखने को मिली। देश के कई राज्यों से ऋषिकेश पहुंचे तीर्थ यात्रियों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। सुबह 10 बजे बाद स्नान घाटों पर भीड़ देखी गई।

श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर दान भी किया। रविवार सुबह से आसमान साफ रहा, जिसकी वजह से तेज धूप खिली रही। हरिद्वार के तापमान में भी इजाफा दर्ज किया गया है। गर्मी और ट्रैफिक जाम की वजह से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर जाम-ट्रैफिक डायवर्ट

अमावस्या स्नान की वजह से दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा घाटों में स्नान करने को हरिद्वार पहुंची थी। तीर्थ यात्रियों की भारी संख्या की वजह से दिल्ली-हरिद्वार हाईवे और हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं।

हाईवे पर ट्रैफिक जाम को देखते हुए पुलिस की ओर से अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किया गया है और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त चाालानी कार्रवाई भी की गई। दूसरी ओर, यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस की ओर से ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है।

वीकेंड की वजह से भी भारी भीड़

यूपी, दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य राज्यों से भारी संख्या में तीर्थ यात्री और पर्यटकों ने हरिद्वार और ऋषिकेश की ओर रुख किया। पर्यटकों की भारी भीड़ की वजह से हाईवे पर जाम दिखाई दिया। दूसरी ओर, पार्किंग स्थल भी पूरी तरह से पैक रहे। लोगों का कहना था कि अमावस्या स्नान और वीकेंड की वजह से लोगों की भारी भीड़ पहुंची थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें