Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाVishwakarma Jayanti Celebrated with Rituals and Ceremonies Across the District

विश्वकर्मा जयंती पर पूजे गए औजार, हवन यज्ञ भी हुए

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई, और औजारों, मशीनों का पूजन किया गया। रोडवेज कार्यालय में भजन कीर्तन और हवन यज्ञ का आयोजन हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 17 Sep 2024 02:53 PM
share Share

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को धूमधाम से विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। मौके पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई। विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से औजारों, मशीनों का पूजन किया गया। मौके पर हवन यज्ञों का भी आयोजन हुआ। मंगलवार को रोडवेज के कर्नाटक खोला स्थित कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तनों का भी आयोजन हुआ। सदस्यों ने कार्यालय के पास स्थित विश्वकर्मा और माता रानी के मंदिर के सुधारीकरण की भी मांग की। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, विधायक मनोज तिवारी, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, कैलाश गुरुरानी, रोडवेज के एआरएम विजय तिवारी, दुग्ध संघ अध्यक्ष गिरीश खोलिया, स्टेशन प्रभारी मोहन राम, कार्यशाला प्रभारी सुरेश नेगी, राजकुमार, गोविंद टम्टा, पुष्कर आदि रहे। विश्वकर्मा जयंती के मौके पर धारानौला स्थित रामलीला ग्राउंड में भी हवन यज्ञ किया गया। पुलिस लाइन में एससएसपी देवेंद्र पींचा के नेतृत्व में थाना-चौकियों, फायर स्टेशन और जिला नियंत्रण कक्ष के अस्त्र-शस्त्रों, मशीनों और औजारों का पूजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें