Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsUKD and State Activists Demand Release of Workers and Permanent Capital for Gairsain

द्वाराहाट में पेयजल, कार्यकर्ताओं की रिहाई को प्रदर्शन

यूकेडी और राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा। इसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं की रिहाई, पेयजल समस्या का समाधान, और गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग की। युवा नेता आशीष नेगी और आशुतोष...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 8 April 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
द्वाराहाट में पेयजल, कार्यकर्ताओं की रिहाई को प्रदर्शन

यूकेडी और राज्य आंदोलनकारियों ने मंगलवार को राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा। कार्यकर्ताओं की रिहाई, पेयजल की समस्या के निदान, गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने आदि की मांग की। मंगलवार को तहसील में एसडीएम के प्रतिनिधि हिमांशु पुरोहित के माध्यम से भेजे ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि यूकेडी के युवा नेता आशीष नेगी और आशुतोष नेगी पर फर्जी मुकदमा चलाया गया है। उन्होंने मुकदमे को निरस्त कर उनकी बिना शर्त रिहाई की मांग की है। इसके अलावा कहा कि कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज पेयजल योजना से संबंधित पास के गांवों में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो रही है।

उन्होंने गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने, मूल निवास 1950 लागू करने, आगामी परिसीमन भौगोलिक आधार पर करने, रानीखेत डिपो से असगोली-दिल्ली को रोडवेज बस का संचालन, क्षेत्र की पक्की सड़कों पर बस चलाने, पर्याप्त पेयजल के लिए पेयजल पंपिंग बढ़ाने, जानवरों के आतंक से निजात दिलाने, सड़कों को गड्ढामुक्त करने आदि की मांग की। यहां की जिलाध्यक्ष जगदीश रौतेला, केंद्रीय प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बजेठा, गोविंद सिंह एरोड़ा, मनोहर सिंह अधिकारी, वसंत बल्लभ मैनाली, प्रकाश जोशी, गोविंद बल्लभ फुलारा, रमेश आर्य, नवीन मेहरा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें