स्प्रिंग डेल्स स्कूल के बच्चे वैज्ञानिकों संग करेंगे संवाद
अल्मोड़ा। स्प्रिंग डेल्स स्कूल के भौतिकी के छात्रों का समूह जुलाई में नासा की यात्रा करेगा। विद्यालय के 15 छात्र नासा में वैज्ञानिकों के साथ संवाद करे
अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। स्प्रिंग डेल्स स्कूल के भौतिकी के छात्रों का समूह जुलाई में नासा की यात्रा करेगा। विद्यालय के 15 छात्र नासा में वैज्ञानिकों के साथ संवाद करेंगे। साथ ही विद्यालय में जल्द ही नासा क्लब खोलने की तैयारी की जा रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के तहत छात्रों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ाने के लिए यह पहल शुरू की गई है। यात्रा से छात्र उचित मंच के साथ अपने कौशल और क्षमता की पहचान कर सकेंगे। यात्रा के दौरान छात्र नासा के वैज्ञानिकों के साथ संवाद करेंगे और अनुसंधान का दौरा कर अंतरिक्ष अन्वेषण परियोजनाओं का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। प्रधानाचार्य ज्योत्सना सोहनलाल ने बताया कि स्प्रिंग डेल्स के बच्चों को इस तरह का मौका मिलना बहुत बड़ी बात है। इसका श्रेय स्कूल के बच्चों के माता-पिता, शिक्षकों और स्टाफ को जाता है। इसके अलावा विद्यालय ने अल्मोड़ा के बच्चों के लिए नासा क्लब खोलने का निर्णय लिया है। यह क्लब उन सभी छात्रों के लिए एक अनूठा अवसर होगा जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी में रुचि रखते हैं और इस क्षेत्र में कुछ बड़ा करना चाहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।