Police and transport department took swift action पुलिस और परिवहन विभाग ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsPolice and transport department took swift action

पुलिस और परिवहन विभाग ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

अल्मोड़ा। पुलिस और परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 19 June 2024 01:30 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस और परिवहन विभाग ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

अल्मोड़ा। पुलिस और परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम ने बुधवार को ताबड़तोड़ अभियान चलाया। 65 वाहनों के चालान काटे, जबकि दो वाहनों को सीज किया।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि जिले में यातायात नियमों को सख्ती से पालन करवाना पुलिस की प्राथमिकता है। खासकर पर्यटन सीजन में लोगों से बार-बार यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। इसक तहत पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने सीओ विमल प्रसाद और एआरटीओ अखिलेश चौहान के नेतृत्व में अभियान चलाया। इस दौरान केएमओयू, रोडवेज बसों, टैक्सियों, निजी वाहनों और बाइक चालकों की तलाशी ली। अधिक सवारी बैठाने, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट न पहनने, ओवर स्पीड, रैश ड्राईविंग करने वाले 45 वाहन चालकों के चालान काटे। इसके अलावा दो वाहनों को सीज किया। कार्रवाई में 22000 रुपए जुर्माना भी वसूला गया। एसएसपी ने बताया कि संयुक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।