Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाOutrage Among Employees Over Non-Implementation of Old Pension Scheme

पुरानी पेंशन के लिए अड़े रहे विभागों के कार्मिक

पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं होने पर कर्मचारियों में आक्रोश है। शुक्रवार को विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने काली पट्टी बांधकर यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 6 Sep 2024 05:19 PM
share Share

पूरानी पेंशन लागू नहीं होने पर कार्मिकों में आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को भी जिले के विभिन्न विभागों के कार्मिक पुरानी पेंशन के लिए अड़े रहे। कार्मिकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया। शुक्रवार को भी एनएमओपीएस के सदस्यों का विरोध जारी रहा। कार्मिकों ने विभागों में काली पट्टी बांधकर यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर विरोध जताया। कहा कि कार्मिकों को सिर्फ पुरानी पेंशन चाहिए। इसके अलावा कोई भी विकल्प उनके लिए नामंजूर है। यहां जिले के विभिन्न जगहों पर विरोध जताने में पुष्कर सिंह भैसोड़ा, अमरनाथ रजवार, धीरेंद्र कुमार पाठक, गणेश भंडारी, भूपाल चिलवाल, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डीके जोशी, पीसी जोशी, राम सिंह कार्की, गजेंद्र कुमार पाठक गणेश भट्ट, मोहन जोशी, मनोज, शैलेंद्र सिंह, पंकज धानिक, भूपेंद्र सिंह मावड़ी, नेहा ग्रैंडी, भावना जोशी, भावना हरसोला, दीपा रानी, तरुण सिरोही, राजेंद्र सिंह, गौरव आर्या, महेंद्र सिंह फर्त्याल, मोहन जोशी, नंदा बल्लभ मैनाली, दिनेश मठपाल, बच्चन सिंह, कैलाश पवार, गोपाल कृष्ण, डीके पांडेय, डॉ. संजीव शुक्ला, डॉ. हेमा पंडित, एनपी बिल्जवाण, सीएस पांडेय, भूपाल सिंह, गणेश राज, नवीन जोशी, करन सेरोट, निशा पंत, गीता गोस्वामी, ललित मोहन मिश्रा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख