भिकियासैंण में विधायक ने किया कॉलेज भवन भूमि का पूजन
भतरौंजखान में डिग्री कॉलेज के भवन का भूमि पूजन विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने किया। इस परियोजना की लागत 546.39 लाख रुपये है। विधायक ने कहा कि सरकार उच्च शिक्षा को दूरस्थ क्षेत्रों के युवाओं तक पहुँचाने...

डिग्री कॉलेज भतरौंजखान के भवन निर्माण का विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने गुरुवार को भूमि पूजन किया। इसकी लागत 546.39 लाख रुपये है। विधायक ने कहा कि उच्च शिक्षा का लाभ दूरस्थ क्षेत्र के युवाओं को आसानी से मिले इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने महाविद्यालय भवन के लिए वित्तीय स्वीकृति दिए जाने पर सीएम व उच्च शिक्षा मंत्री का आभार जताया। यहां प्रभारी प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सक्सेना, डॉ. केतकी तारा, नन्दन नेगी, रमेश वर्मा, रणजीत सिंह, प्रदीप पंत, भगवत नेगी, हरीश नैनवाल, हरीश भट्ट, दिनेश जोशी, गणेश खुल्बे, डॉ. रघुवीर पंत, गिरीश उपाध्याय, रवीन्द्र कठायत आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।