अल्मोड़ा में बैंक प्रबंध निदेशक को धमकाया, मुकदमा
अल्मोड़ा। नगर स्थित एक बैंक प्रबंध निदेशक ने हल्द्वानी निवासी व्यक्ति पर बैंक में...

अल्मोड़ा। नगर स्थित एक बैंक प्रबंध निदेशक ने हल्द्वानी निवासी व्यक्ति पर बैंक में घुसकर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक एक बैंक के प्रबंध निदेशक ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। उनका आरोप है कि पांच जून को बैंक में एक मामला आया था। मामले की सीसीटीवी फुटेज के संबंध में विपिन चंद्र पांडे निवासी पूरनपुर नैनवाल, लामाचौड़ हल्द्वानी के साथ बैंक आए थे। इस दौरान आरोपी विपिन चंद्र पांडे ने उनके कार्यालय कक्ष में विवाद शुरू कर दिया। कर्मचारियों के साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी। इससे बैंक का कार्य प्रभावित हो गया। कहना है कि आरोपी जाने से पूर्व देख लेने की धमकी देकर गया है। बैंक प्रबंध निदेशक ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल जगदीश सिंह देउपा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।