Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Action against those who buy land in violation of land laws more cases in Udham Singh Nagar district of Uttarakhand

भू-कानून का उल्लंघन कर जमीन खरीदने वालों पर ऐक्शन, उधमसिंहनगर जिले में ज्यादा मामले

  • उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बाहरी लोगों द्वारा जमीनें खरीदने और तेजी से होते डेमोग्राफी चेंज को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लिया था। इस क्रम में उन्होंने भू-कानून के उल्लंघन के मामलों में कार्रवाई को कहा था।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 11:19 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में भू-कानून का उल्लंघन कर जमीन खरीदने वाले दूसरे राज्य के लोगों के खिलाफ पूरे प्रदेश में कार्रवाई शुरू हो गई है। रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व चंपावत को छोड़ शेष जिलों में प्रशासन ने नियम विरुद्ध और तथ्यों को छिपाकर खरीदी गई जमीनों के मामले में जेडएएलआर ऐक्ट के सेक्शन 166/167 के तहत 150 से ज्यादा नोटिस जारी किए हैं।

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बाहरी लोगों द्वारा जमीनें खरीदने और तेजी से होते डेमोग्राफी चेंज को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लिया था। इस क्रम में उन्होंने भू-कानून के उल्लंघन के मामलों में कार्रवाई को कहा था।

इस पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी डीएम को जिलों में मानकों के विरुद्ध व तथ्य छिपाकर खरीदी गई जमीनों का ब्योरा शासन को भेजने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को सभी जिलों ने रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करा दी है।

पहले चरण में सिर्फ बड़े सौदों पर सख्ती

सभी जिलाधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में अभी सिर्फ बड़े मामलों की ही रिपोर्ट भेजी है। इसमें शासन से लेकर जिला प्रशासन तक से जमीन खरीद की मंजूरी से जुड़े मामलों की जानकारी है। इसके तहत 12.5 एकड़ से ज्यादा भूमि की खरीद को विशेष मंजूरी और 250 वर्ग मीटर से अधिक जमीन खरीद की इजाजत लेने वाले मामलों की पड़ताल की गई है।

एक ही परिवार के कई लोगों द्वारा तथ्य छिपाकर 250 वर्ग मीटर के कई भूखंड लेने के मामले अभी प्रारंभिक रिपोर्ट से बाहर हैं। सिर्फ टिहरी में ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं। इस बीच, रुद्रप्रयाग, चंपावत के साथ ही पिथौरागढ़ जिले में जमीन खरीद की मंजूरी से जुड़े मामलों में कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है।

पिथौरागढ़ के डीएम विनोद गिरी गोस्वामी ने बताया कि पिथौरागढ़ में सिर्फ दो मामलों में मंजूरी ली गई थी। इसमें एक मामला जड़ी बूटी की खेती और दूसरा पावर प्लांट के लिए जमीन खरीद का है। दोनों ही मामलों में मौके पर काम होते पाया गया।

शासन को सभी जिलों से मिल गई रिपोर्ट : परिषद

जिलों से शासन को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर यूएसनगर में 40 मामलों में नोटिस जारी किए जाने हैं। इनमें चार प्रकरण 12.5 एकड़ से अधिक भूमि खरीद वाले जबकि 36 मामले 12.5 एकड़ से कम भूमि खरीद के हैं। डीएम उदयराज सिंह ने बताया कि 16 को नोटिस जारी कर दिए हैं।

पौड़ी में 28, टिहरी में 44, उत्तरकाशी में 23, अल्मोड़ा में करीब 88 मामले हैं। इन जिलों में प्रारंभिक तौर पर 166/167 के तहत 150 से अधिक नोटिस जारी किए गए हैं। इन पर सुनवाई के बाद जमीनें सरकार में निहित करने की कार्रवाई शुरू होगी। राजस्व परिषद अध्यक्ष आनंदवर्द्धन ने बताया कि सभी जिलों की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें